मुख्तार अंसारी गैंग के विरुद्ध की गई कार्यवाही

लखनऊ।यूपी सरकार द्वारा मुख्तार अंसारी गैंग के विरुद्ध की गई कार्यवाही बताते चले कि जनपद गाजीपुर मुख्तार अंसारी गैंग IS191 से जुड़े 3 सहयोगियों/रिश्तेदारों के शस्त्र, शस्त्र लाइसेंस,कारतूसो के भौतिक सत्यापन मे अनियमितता के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा मुख्तार अंसारी गैंग के तीन सहयोगियों/रिश्तेदारों A. मोहम्मद सालिम निवासी मोहल्ला मीर अशरफ अली थाना कोतवाली गाजीपुर.(मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार)
B. नूरुद्दीन आरिफ निवासी थाना कोतवाली गाजीपुर (मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार)
C. मसूद आलम निवासी सैयदवाड़ा थाना कोतवाली गाजीपुर (मुख्तार अंसारी गैंग करीबी)
के *3 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए है.* पुलिस द्वारा निलंबित शस्त्रों को अपने कब्जे में लिया जा रहा है.

वही जनपद वाराणसी में पुलिस के द्वारा मुख्तार अंसारी का गुर्गा श्री प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित निवासी रमदत्तपुर थाना कैंट जिला वाराणसी जो मुख्तार अंसारी का शूटर है और रंगदारी अपहरण हत्या गुंडा टैक्स लेने जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त है, के *कुल 58,91,069 रु कीमत की निम्न संपत्ति की गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है.*

1-आराजी नंबर 155 में रकबा 81.784 वर्गमीटर व 29.73 वर्गमीटर कुल कीमत 15,05,439 रुपये
2- इसी आराजी में निर्मित दो मंजिला पक्का मकान कीमत 30,08,000 रुपये
3- झुन्ना के भाई ओम प्रकाश मिश्र के नाम क्रय किया हुआ आराजी नंबर 383 रकबा 33.86 वर्गमीटर कीमत 12,67,110 रु
4- झुन्नाके भाई ओमप्रकाश की गिरफ्तारी के दौरान बरामद 1,00,520 रुपये.
5- झुन्ना के भाई के नाम से क्रय मोटरसाइकिल पैशन प्लस कीमत 5000 रू
6-ओम प्रकाश मिश्रा के नाम से रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल कीमत 5000 रुपये

Translate »