बभनडीहा में रेशम धागा उत्पादन केंद्र का किया निरीक्षणपंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक के बभनडीहा और काचन गांव में शनिवार को अपर मुख्य सचिव रामारमन ने राजकीय रेशम कीट और धागा उत्पादन का निरीक्षण किया और पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया उन्होंने रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन को लेकर विभागीय अधिकारियों से मंत्रणा की और आने
वाली अड़चनो को दूर करने का आदेश दिया। कहा कि किट रेशम उत्पादन के लिए पर्याप्त सिचाई की व्यवस्था के लिए तालाब का निर्माण कराया जाएगा । इस दौरान बीजेपी नेता प्रेम चन्द अग्रहरी ने बताया कि पहले 75 श्रमिक कार्य करते थे अब सिर्फ 15-20 श्रमिको से ही कार्य कराया जाता है मांग किया कि सभी श्रमिको को रोजगार दिया जाये स्वास्थ्य विभाग आरोप लगाया कि
आज एक महिला को विषैले जंतु ने काट लिया था घर वालो द्वारा इलाज के लिये सीएचसी म्योरपुर ले जाया गया जहाँ जीवित महिला को मृत घोषित किये जाने और पर्याप्त दवा न मिलने की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि अस्पताल केवल रेफर केंद्र बनता जा रहा है प्रसव मामले में ज्यादतर मामलों को रेफर कर दिया
जाता है भाजपा नेता की बातों को सुनने के बाद अपर मुख्य सचिव ने उचित कार्यवाही और जांच कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर एस.डी.एम दुद्धी शुशील कुमार यादव,थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह,बीडीओ पी.के पांडेय.
एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा,पीआरओ रमेश चंद्र, जे ई रामजी सिंह, ग्राम प्रधान अंजू देवी,लालबाबू, इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal