विंढमगंज नक्सली गतिविधियों की रोकथाम हेतु कांबिंग की गई।

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना अंतर्गत आज दोपहर के बाद कोरोना महामारी के बढ़ते चैन के मध्येनजर शासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत झारखंड बॉर्डर पर स्थित ग्राम हरपुरा व बैरखड़ में बॉर्डर सरहद पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक मय टीम जोनल क्यूआरटी टीम वाराणसी व पेशी फोर्स व पीएसी बल व थानाध्यक्ष विंढमगंज प्रदीप कुमार सिंह मय फोर्स के साथ नक्सली गतिविधियों की रोकथाम हेतु कांबिंग की गई। इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत में थानाध्यक्ष ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस जैसा भयानक बीमारी से पूरा विश्व लड़ रहा है तथा दिन प्रतिदिन इस महामारी का चैन तीव्र गति से बढ़ते जा रहा है जिस के रोकथाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है तथा 3 दिन के लॉक डाउन की घोषणा का आप सभी ग्रामीण अक्षरसःह पालन करेंगे ताकि महामारी से आम जनमानस को बचाया जा सके साथ ही साथ बॉर्डर क्षेत्र में रह रहे ग्रामीण इलाके में अगर किसी भी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो गांव के चौकीदार से लेकर हमारे सेल फोन पर संपर्क करके बताया करें ताकि गांव में आने जाने वाले असामाजिक लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके तथा आप लोगों को सुरक्षित जीवन जीने में पुलिस प्रशासन मदद कर सके इस लॉक डाउन के मद्देनजर पूरा विंढमगंज बाजार पूर्णतया बंद रहा सिर्फ मेडिकल से संबंधित दुकानें ही खुली रही समय-समय पर स्थानीय पुलिस पूरे बाजार में भ्रमण करके दुकानदारों को सख्त हिदायत दी जा रही थी कि आप सभी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखें व घर से निकलने के बाद मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें बिना मास्क पहने अगर कोई व्यक्ति दिखाई देता है तो उसे मास्क पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है तथा कोरोनावायरस के बढ़ते चयन को रोकने में सहयोग करें

Translate »