
सोनभद्र- युवा भारत ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के अध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर युवक मंगल दल के जिला संयोजक एंव पूर्व बड़हर अगोरी रियासत के राजकुमार कुंवर अभ्युदय ब्रम्हशाह के आकस्मिक व असमायिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। तिवारी ने कहा कि कुंवर साहब का हम सभी को इतना जल्दी छोड़कर चले जाना हम सभी के लिए गहरा आघात है कुँवर साहब अत्यंत मिलनसार व सुन्दर व्यक्तिव के धनी इंसान थे और हमारे संगठन युवक मंगल दल में बतौर जिला संयोजक रहते हुए उनके नेतृत्व में सैकड़ो कार्यक्रम आयोजित कराये गए थे कुँवर साहब के निधन से पूरे संगठन के कार्यकर्ता काफी सदमे में है। अब उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी,हमने एक अच्छे मित्र को खो दिया कुँवर साहब के स्मृति में संगठन के साथियों द्वारा हर ग्राम पंचायत में एक फलदार पौधा लगाया जायेगा जिसका समुचित देख-रेख किया जाऐगा। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष महिला मंगल दल की निधि गोड़, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार पाण्डेय, जिला महामंत्री मनोज कुमार दीक्षित, आईटी सेल के संयोजक संदीप जायसवाल ने मृत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्घांजलि अर्पित की और ईश्वर से राज परिवार को इस दुःख को सहन करने के लिए प्रार्थना किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal