अद्भुत और अलौकिक होगा श्री काशी विश्वनाथ धाम

– *अपर मुख्य सचिव कृषि ने मंदिर परिसर का किया निरीक्षण
– *दर्शन पूजन करने के बाद कॉरिडोर के कार्यों की ली जानकारीपुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्टवाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी शुक्रवार की दोपहर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर मंगल कामना की। दर्शन पूजन के बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री गौरांग राठी ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि इस प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। वर्तमान में मंदिर परिसर, मंदिर चौक, यात्री सुविधा केंद्र प्रथम और द्वितीय, भोगशाला के अलावा स्प्रिचुअल बुक सेंटर और उड स्टोर के निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण कराने और गुणवत्ता पूर्वक कार्य को कराने के लिए लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। निर्माण कार्य के चलते दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अपर मुख्य सचिव ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से धाम के निर्माण में भवनों के ध्वस्तीकरण के बाद मिले प्राचीन मंदिरों के बारे में भी पूछा। इस पर मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने बताया कि छोटे बड़े मिलाकर कुल 60 से अधिक मंदिर हैं, जिनमें से 30 मंदिरों का जिक्र काशीखंड के स्कंद पुराण में मिलता है, जिन्हें संरक्षित करने की योजना है। निरीक्षण करने के बाद अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जब निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तब बाबा विश्वनाथ का धाम एक अद्भुत और अलौकिक धाम होगा, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आकर मंदिर प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएंगे और बाबा का दर्शन पूजन कर सकेंगे। इस निरीक्षण के बाद अपर मुख्य सचिव अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

Translate »