
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
लाकडाउन के बाद होगी पैमाइस- तहसीलदार
अवैध निर्माण करने वालो पर होगी कार्यवाही।
बभनी।बीस वर्षो से विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण को दुद्धी तहसीलदार ने शुक्रवार की सुबह रोक दिया और चेतावनी दी कि सरकारी भूमि निकाले बगैर निर्माण हुआ तो आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा।
बभनी थाने के सामने बीस वर्षो से भूमि विवादित थी।जिस पर कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल विमलेश कुमार ने काम को पुलिस के मदद से रोक दिया। इसके बाद तहसीलदार को सूचना दिया। सूचना के बाद मौके पर तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा ने मौके पर पहुच कर सभी जमीन मालिकों को बुलाकर लाकडाउन समाप्त होते ही जमीन की पैमाइस कराने को कहा ।श्री वर्मा ने कहा सरकारी भूमि पर यदि अब किसी भी प्रकार का निर्माण हुआ तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।उन्होनें कहा की सरकारी भूमि की बन्दरबांट नही होगी।जिसका भी अवैध निर्माण हुआ वह स्वय हटा ले नही तो नापी के बाद कानूनी कार्यवाही होगी।
इनसेटः
सरकारी जमीन पर शौचालय बनवाने का ग्रामीणों का प्रस्ताव
बभनी। थाने के सामने सात विस्वा जमीन रास्ते खाते की जिस पर बभनी ग्राम पंचायत से सार्वजनिक शौचालय बनवाने का प्रस्ताव था शुक्रवार की सुबह अचानक जमीन पर अवैध कब्जा होने लगा।ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रिय लेखपाल विमलेश कुमार ने मौके पर पहुच कर काम को रोक दिया थाने में सुचना दी।इसके बाद पुलिस ने काम को रोक दिया।लेकिन अवैध निर्माण के दौरान तीन से चार फिट भरी बुनियाद नही ढहाया गया।मौके पर पहुचे तहसीलदार ने चेतावनी दी की सरकारी भूमि पर जिसने भी काम कराया उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal