समर जायसवाल-

दुद्धी। प्रत्येक वर्ष की भांति लखनऊ से आई तीन सदस्यीय कायाकल्प की टीम ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी का मुआयना किया। टीम ने अस्पताल की साफ सफाई , सेनेटाइजेशन , बेड की स्थिति ,डस्टबिन ,रंग रोगन आदि का जांच कर स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।दुर्व्यस्थाओ की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही।सरकार के मंशा के अनुरूप हॉस्पिटल की रखरखाव व व्यवस्था को लेकर पड़ताल में आये टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि अस्पताल सेनेटाइज होना चाहिए ,तीन से चार बार पोछा लगाना चाहिए । टीम के आने से पूर्व वेस्ट मैनेजमेंट का रेड ,ग्रीन , नीला डस्टबिन सारे वार्डों में देखे गए।एनआरसी का कार्य धरातल पर दिखा ,एनआईसीयू व एक्सरे महज शोपिस मिला।टीम में डॉ शालिनी जिला मंडलीय क्वालिटी चेक परामर्शदाता,डॉ सत्यव्रत त्रिपाठी जिला कार्यक्रम प्रबंधक जौनपुर ,क्षितिज कुमार पाठक जनपदीय सलाहकार मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal