सिविल बार की कमेटी भंग ,एल्डर कमेटी गठित।

समर जायसवाल

दुद्धी। सिविल बार एसोशिएशन दुद्धी की एक आवश्यक बैठक आज सिविल बार संघ अध्यक्ष रामलोचन तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में चुनाव के लिए कार्यकारिणी भंग करके सर्वसम्मति से एल्डर कमेटी का गठन किया गया।जिसमें रामलोचन तिवारी को चैयरमैन ओमप्रकाश मिश्र को सदस्य , आदित्य नारायण सिंह को सदस्य ,प्रदीप श्रीवास्तव को सदस्य ,ज्ञानी प्रसाद को सदस्य मनोनीत किया गया ।यह एल्डर कमेटी वर्ष 2020 – 21 , 31 मार्च तक के लिए नई कार्यकारिणी का चयन करेगी।इसके अलावा प्रभु सिंह एडवोकेट के शिकायत पर दुद्धी के तहसीलदार के क्रिया कलापों की जांच करने एवमं अपनी आख्या सदन में प्रस्तुत करने के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया।जिसमें नंदलाल एडवोकेट ,कामेश्वर चौरसिया ,जवाहरलाल उर्फ पिंटू एड0 शामिल है।उक्त कमेटी एक हफ्ते में जांच कर अपनी आख्या सदन में प्रस्तुत करने की जिम्मेदरी सौंपी गयीं।उक्त आशय की जानकारी सिविल बार के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी।

Translate »