लोमहर्षक हत्या काण्ड का वांछित 5 लाख के इनामी अपराधी विकास दुबे का दाहिना हाथ 50 हजार इनामी अपराधी अमर दुबे साहसिक मुठभेड़़ में ढे़र।

अमर दुबे
लखनऊ 8 जुलाई। एस0टी0एफ0. थाना चैबेपुर जनपद कानपुर नगर में दिनांक 02ध्03.07.2020 की रात्रि में घटित लोमहर्षक हत्या काण्ड का वांछित व रू0 05 लाख के इनामी अपराधी विकास दुबे का दाहिना हाथ व रू0 50 हजार इनामी अपराधी अमर दुबे साहसिक मुठभेड़़ में ढे़र।
दिनांकः 08.07.2020 की सुबह जनपद हमीरपुर के मौदहा थानाक्षेत्र में एस0टी0एफ0 टीम तथा स्थानीय पुलिस के साथ हुई एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान रूपये पांच लाख के इनामी अपराधी विकास दुबे गैंग का शातिर अपराधी व मु0अ0सं0 192ध्2020 धारा 147ध्148ध्149ध्302ध्307ध्394ध्120बी भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना चैबेपुर जनपद कानपुर नगर में वांछित व रूपये 50 हजार के पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी अमर दुबे घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
अभियुक्त का विवरणः.
अमर दुबे पुत्र संजीव दुबे नि0 ग्राम बिकरूए थाना चैबेपुर जनपद कानपुर नगर।

बरामदगीः
1. 01 अदद 32 बोर अवैध कन्ट्री मेड पिस्टल।
2. 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर।
3. 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
4. 04 अदद खोखा कारतूस ण्32 बोर।
5. 02 अदद जिन्दा कारतूस ण्32 बोर।
6. 07 अदद खोखा कारतूस 9 एमएम।

घटनास्थल का दिनांक समयध् स्थानः.
दिनांक 08.07.2020 समयः 06ण्30 जनपद हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र।

जनपद कानपुर नगर के थाना चैबेपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 191ध्2020 धारा 147ए 148ए 149ए 504ए 323ए 364ए 342ए 307 भादव व 07 सीएलए एक्ट मंे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 2ध्3.07.2020 को जनपद कानपुर नगर के चैबैपुर थानान्तर्गत बिकरू गांव में तत्कालीन क्षेत्राधिकारी बिल्हौर श्री देवेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में भय दोहन करने वाले हिस्ट्रीशीटरए गिरोहबन्द वांछित दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे पुत्र राजकुमार दुबे निवासी बिकरू के घर दबिश देने हेतु पुलिस टीम गयी थी। कार्यवाही के दौरान पूर्व नियोजित योजना के अनुसार अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों द्वारा छतों से मोर्चा लेकर पुलिस बल पर घात लगाकर ताबड़तोड फायरिंग की गयी जिसमें तत्कालीन क्षेत्राधिकारी बिल्हौर श्री देवेन्द्र मिश्र एवं उनके हमराह तीन उ0नि0 व चार आरक्षी शहीद हो गये थे तथा 06 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम की एक ए0के0.47 रायफल व 01 अदद इन्सास रायफलए 01 अदद 9 डड ग्लाक पिस्टल व 02 अदद 09 डड पिस्टल मय कारतूस के लूट लिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना चैबेपुर पर मु0अ0स0 192ध्20 धारा 147ए148ए149ए302ए307ए394 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट बनाम 1ण् विकास दुबे पुत्र रामकुमार दुबे व अमर दुबे पुत्र संजीव दुबे निवासी गण ग्राम बिकरू थाना चैबेपुर जिला कानपुर नगर सहित कुल 21 ज्ञात व 60.70 अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था ।
इस दुर्दान्त अपराधी एवं उसके गिरोह के अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षकए एस0टी0एफ0ए उ0प्र0 एवं पुलिस उपमहानिरीक्षकए एस0टी0एफ0ए उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 मुख्यालय एवं फील्ड इकाईयों में कई टीमे गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर एसटीएफ टीमों द्वारा उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
इसी क्रम में गठित टीमों द्वारा जनपद उन्नावए कानपुर नगर व आस पास के जनपदो एवं विभिन्न प्रान्तांे में इन अपराधियों की सरगरमी से तलाष की जा रही थी। इसी दौरान उपरोक्त घटना के वांछित कर्तिकेय मिश्र उर्फ प्रभात की तलाष में हरिनगर फरीदाबाद स्थित मकान मंे दबिष दी गयी जहां मुठभेड़ के बाद कार्तिकेय उर्फ प्रभातए अंकुर मिश्र तथा श्रवण मिश्र को गिरफ्तार कर पुलिस से लूटी गयी 9 एमएम की 02 अदद सरकारी पिस्टल व 02 अदद अवैध पिस्टल तथा 44 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना खेड़ीपुलए फरिदाबाद मं मु0अ0सं0 215ध्2020 धारा 186ए 212ए 307ए 253ए 379ए 411 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट का अभियोग हरियााणा पुलिस द्वारा पंजीकृत कराया गया। एनसीआर में उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी में लगायी गयी एसटीएफ टीम द्वारा इनसे विस्तृत पूछताछ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में वांछित व रू0 50 हजार का इनामी अपराधी अमर दुबे जनपद हमीरपुर के मौदहा थानान्तर्गत अरतरा गांव में कहीं छिपा हुआ है। इस सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 मुख्यालय से उ0नि0 एस0टी0एफ0 सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अरविन्द कुमारए मुख्य आरक्षी विनोद कुमारए आरक्षी राम सिंहए आरक्षी कमान्डो राजीव सिंह व आरक्षी चालक मुन्ना लाल की एक टीम गठित कर जनपद हमीरपुर रवाना किया गया।
जनपद हमीरपुर के थाना मौदहा पहुचकर जनपदीय पुलिस से सूचना साझा करते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार शुक्ला के साथ उनके हमराही उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंहए का0 पंकज कुमारए का0 कप्तान सिंह को साथ लेकर अरतरा गांव की तरफ चल दियेए नेशनल रोड पर जल संस्थान मौदहा के नल कूप से कुछ दूर पहले ही हमराही मुखबिर खास ने पीट्ठू बैग लिए हुए हाइवे की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि यही वांछित अभियुक्त अमर दुबे हैए जिसे आप लोग खोज रहे हैंए यह बताकर इशारा करके मुखबिर वापस चला गया। एस0टी0एफ0 व पुलिस टीम अपने अपने वाहनों को पीछे छोडकर कर उक्त व्यक्ति की ओर बढ़ी कि उक्त व्यक्ति ने अपना पिट्ठू बैग जमीन पर रखकर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान मारने की नीयत से फायर करना षुरू कर दियाए जिससे उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। इस पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने को कहा तो अभियुक्त अमर दुबे पुलिस पार्टी को भद्दी भद्दी गाली देते हुए पुनः फायर करने लगा। जवाबी फायरिंग में अपराधी की फायरिंग रेन्ज में घुसकर गिरफ्तारी का प्रयास कियाए जिसमें एक गोली आरक्षी कमान्डो राजीव कुमार सिंह की दाहिनी भुजा को चोटिल करते हुए निकल गयी। कवरिंग फायरिंग में अपराधी अमर दुबे घायल होकर जमीन पर गिर गया। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मौदहा भेजा गया जहां चिकित्सक ने परीक्षणोपरान्त मृत घोषित कर दिया।

़ अभियुक्त अमर दुबे उपरोक्त का अपराधिक इतिहास.
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 65ध्2020 147ए 148ए 386ए 323ए 504ए 506 भादवि चैबेपुर कानपुर नगर
2 191ध्2020 147 ए148ए 504ए 323ए 364ए 342ए 307 भादवि चैबेपुर कानपुर नगर
3 192ध्2020 147ए 148ए 149ए 302ए 307ए 394 भादवि व 7 सीएल ए एक्ट चैबेपुर कानपुर नगर

उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना मौदहाए हमीरपुर पर मु0अ0सं0 281ध्2020 धारा 307ए 504 भादवि व मु0अ0सं0 282ध्2020 धारा 3ध्35 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Translate »