व्यापारियों को वितरित किया मास्क

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कोरोना वैश्विक महामारी Covid-19 से बचाव हेतु शाहगंज बाजार में व्यापारी गोलू केशरी ने सभी व्यापारियों व स्थानीय निवासियों को मास्क वितरित किया। जब जनपद में कोरोना अपना पैर पसारना शुरू किया तो लोगों के द्वारा लापरवाही भी की जा रही हैं मास्क बाँटकर संदेश दिया कि सभी व्यापारी बंधू दुकानों पर बिना मास्क लगाऐ नही बैठे। वहीं दूसरी तरफ बाजार में बिना मास्क अधिकतर लोगों को आते-जाते आसानी से देखा जा सकता है जिसको लेकर स्थानीय लोगों मे मास्क वितरण कर जागरूक किया जिससे महामारी से बचा जा सके। व्यापारियों को मास्क वितरण के दौरान भोला सिंह, संतोष बर्मा, आलोक पटवा, राजु मोदनवाल शामिल रहे।

Translate »