पांच लाख के इनामी विकास दुबे का म्योरपुर थानाध्यक्ष ने चस्पा किया फोटो

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

आठ पुलिसकर्मियों को जान से मारने सहित अन्य विभिन्न मामलों में पांच लाख के इनामी कुख्यात अपराधी विकास दुबे का म्योरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बुधवार को म्योरपुर के चट्टी चौराहे पर फोटो चस्पा किया

श्री सिंह ने कहा कि अगर ये अपराधी किसी को कहि दिखता है तो तुंरन्त पुलिस को सूचना करें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रहेगा तथा इनाम की राशि उसे दे दिया जाएगा।

Translate »