श्रीराधा कृष्ण की भब्य एंव विशाल मूर्ति स्थापना में सहयोग कर पुण्य के भागीदार बनने की अपील

बीजपुर , सोनभद्र , थाना क्षेत्र के जरहा स्थिति श्रीअजीरेश्वर धाम मंदिर परिसर में निर्माणाधीन बांकेबिहारी श्रीराधा कृष्ण जी की विशाल मूर्ति स्थापित करने हेतु 11 हजार श्रद्धालु भक्तों से मंदिर निर्माण समिति ने अपील करते हुए मात्र 10 – 10 रुपये का आर्थिक सहयोग राशि देकर पुण्य के भागीदार बनने की अपील की है। इसबाबत मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि श्रीराधा कृष्ण भगवान का नव निर्मित भब्य मंदिर लगभग बन कर तैयार है। आगामी कुछ माह बाद मंदिर में युगलजोडी सरकार बांकेबिहारी श्रीराधाकृष्ण जी की मूर्ति का बिधिबिधान से स्थापना और प्राणप्रतिष्ठा होनी है। मूर्ति कारीगरों द्वारा बनवाई जा रही है। उन्हों ने बताया कि मेरा संकल्प है कि 11 हजार भक्त कम से कम 10 – 10 रुपये मूर्ति में भागीदार बन कर धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता निभाएं। उन्हों ने यह भी कहा कि इसके लिए परिबन्धित नही है कि कोई 10 ही दें जिसकी जो मर्जी हो कहीं का कोई भी भक्त हो दान स्वरूप इस अनुष्ठान में कम से कम 10 अधिक अपनी मर्जी से सहयोग कर के मंदिर निर्माण समिति के भक्तों के पास उपलब्ध रजिस्टर में अपना नाम , पता , मोबाइल नम्बर, दर्ज करा कर इस अनुष्ठान में अपना योगदान दर्ज करा सकते हैं। सभी दानदाताओं के सहयोग का रजिस्टर मंदिर के मालखाने में इतिहास के लिए धरोहर रख्खा जाएगा। इसबाबत श्रद्धालु भक्त मंदिर समिति के भक्तों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द अपना सहयोग दें सकते है।

Translate »