हरिश्चंद्र चौधरी महाविद्यालय में छात्रों ने किया पौधरोपण

एक पेड़ सौ पुत्र के समान प्रचार्य डॉ. गनेश राम पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalम्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत किरविल में स्थित हरिश्चंद्र चौधरी महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को छात्र,छात्राओं तथा विद्यालय के शिक्षकों ने सँयुक्त रूप से महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ0 कौशल कुमार के साथ 1100 पौधे का पौधरोपण का संकल्प लिया गयापौधों की महत्ता बताते हुए प्रचार्य गनेश राम ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है जैसे आप अपने बेटे बेटियां भाई बहन की देख रेख करते है ठीक उसी प्रकार पौध रोपण कर वृक्षों की भी देख रेख की आवश्यकता है आज बढ़ते प्रदूषण में वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय है इस लिये हमें पौध रोपण अधिक से अधिक करनी चाहिए इस दौरान
विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित सभी प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

Translate »