चकरोड पर अवैध ढंग से बल्ली गाड़ कब्जा का किया जा रहा प्रयास

रास्ता बन्द होने से ग्रामीणों को आने जाने में हो रही परेशानी

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर सहित नंदलाल गुप्ता के घर से सामुदायिक शौचालय के रास्ते बगीचा को जोड़ने वाली 50 वर्ष पुराना चकरोड़ जिसका गाटा संख्या 144 है उक्त नम्बर पर सरकारी नक्शे में रोड़ दर्ज है बाउजूद एक ब्यक्ति द्वारा रास्ते पर बल्ली गाड़ मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया जिससे लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही उक्त रोड़ जयप्रकाश,विजय प्रकाश,कृष्ण कुमार,लीलावती देवी,गौरीशंकर सिंह,उमा शंकर सिंह के आदि के जमीन को जोड़ती है बाउजूद जबरन अवैध कब्जा का प्रयास किया जा रहा है जब इसकी शिकायत क्षेत्रीय लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक से की गयी तो शिकायत का निस्तारण करने गए लेखपाल को उक्त अतिक्रमणकारि ने कानून का पाठ पढ़ाये जाने लगा लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक ने बताया कि किसी दशा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा मैंने फोन कर उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है अगर समय रहते अवैध रूप से बल्ली उक्त ब्यक्ति द्वारा नही हटाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।वही इस मामले में ग्राम प्रधान लालता जायसवाल ने बताया कि उक्त जमीन पर मिट्टी का कार्य होने के लिये ब्लाक कार्यालय पर कार्य प्रतावित है बरसात बाद उक्त जमीन पर मिट्टी का कार्य कराया जाएगा।

Translate »