झोलाछाप चिकित्सक के अस्पताल में प्रसूता की ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ी ,मौत

समर जायसवाल-

दुद्धी।विंढमगंज थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के निवासिनी अंजली देवी 25 वर्ष पत्नी संतोष कुमार का आज बच्चा जन्मने के बाद हालत बिगड़ी उसके बाद कथित चिकित्सक ने रावर्ट्सगंज के किसी कथित प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया प्रसूता जब तक अस्पताल पहुँचती कि उसकी रास्ते में मौत हो गयी।परिजनों ने अस्पताल संचालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी संतोष कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अंजली देवी गर्भवती थी कि आज सुबह अचानक दर्द उठा तो दुद्धी क़स्बे के काली मंदिर रोड स्थित शिवा अस्पताल के डॉक्टर से वार्ता कर यहां डिलेवरी के लिए भर्ती कराया जहां सर्जरी कर बच्चा डिलेवरी कराया गया ,डिलेवरी के बाद हमारी पत्नी की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल संचालक ने गाड़ी बुलावा कर पत्नी की हालत बिगड़ने की बात कह रावर्ट्सगंज स्थित एक अस्पताल के लिए जबरन रेफर कर दिया।पत्नी को लेकर कथित अस्पताल के लिए जा ही रहे थे कि रास्ते में पत्नी की मौत हो गयी।पति संतोष ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही चिकित्सक फरार बताया जा रहा है।

Translate »