आकाशीय बिजली गिरने से तीन की दर्दनाक मौत तीन झुलसे

ग्राम प्रधान शिवनाथ खरवार के मुताबिक तीनो मृतक एक ही परिवार के

गांव की आशा ने फोन कर झुलसे लोगो की जानकारी सीएचसी म्योरपुर दिया

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेलहत्थी के रजनी टोले का मामला

सोनभद्र ब्यूरो

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेलहत्थी के रजनी टोले में सोमवार रात्रि 8 बजे गरज तड़क के साथ तेज बारिश होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग झुलस गए ग्राम प्रधान शिवनाथ ने फोन कर मामले की जानकारी दी ग्राम प्रधान के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के है उन्होंने बताया कि रास्ता दुर्गम होने के कारण मौके पर पहुच पाना मुश्किल है वही गांव की आशा ने सीएचसी अधीक्षक को फोन कर झुलसे लोगो की जानकारी दी है।

Translate »