डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस के अवसर पे भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया 200पौधो का रोपण

चोपन/ सोनभद्र  (अरविन्द दुबे) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में जहाँ पूरे प्रदेश मे 25 लाख पौधे लगाये गये वहीं इस कड़ी में सोमवार की शांय श्याम प्रसाद मुखर्जी के छाया प्रति पे माल्यार्पण करते हुए विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत जुगैल,चोपन नगर व सलखन मे पूर्व जिलाध्यक्ष व चोपन मण्डल प्रभारी अशोक मिश्रा के नेतृत्व मे 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

अपने वक्तव्य मे अशोक मिश्रा ने वृक्षारोपण की महत्ता को बताते हुए वृक्षारोपण के लिए गांव वासियों को जागरूक किया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा व शासन के सहयोग से पूरे इलाके में बड़े पैमाने में वृक्षारोपण कराए जाने से जहां मानसून को लाभ मिलेगा वही प्राण दायी ऑक्सीजन की भरपूर मात्रा भी लोगों को मिल सकेगी ,वृक्ष जीवन का आधार है इस को संरक्षित करना और सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। साथ ही अपने वंकतब्य मे कहा कि आज जनसंघ के संस्थापक श्याम प्रसाद मुखर्जी का जन्मिदिवस भी है जिनके जीवन परिचय पे संक्षिप्त वर्णन करते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि 6 जुलाई 1901 में श्याम प्रसाद मुखर्जी का जन्म कलकत्ता के एक प्रतिष्टित परिवार में हुआ था । जो अपने विरलय प्रतिभा के दम पे महज 33 वर्ष की आयु में ही कलकत्ता के विस्वविद्यालय में ही कुलपति बने जो दुनिया मे सबसे अल्प आयु के कुलपति होने का गौरव प्राप्त किया। जिसके कुछ वर्षों बाद ही सन 1941-42 में बंगाल राज्य के वित्त मंत्री भी रहे इसके बाद निरन्तर नए कीर्तिमान गढ़ते गए और जवाहरलाल नेहरू के अंतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री का भी पद संभाला पर 1950 में जवाहरलाल नेहरू एवं पाकिस्तान प्रधानमंत्री लियाकत अली के मध्य हुए समझौते के विरोध में मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया । इसके बाद 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की  अपने लगन और प्रयास से सन 1952 में हुए चुनाव के दौरान भारतीय जनसंघ ने कुल 3 सीटे जीती जिसमें उनकी खुद एक सीट सामिल रही सबसे अधिक इनके जीवन की जो बात है वह जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण एवं अभिन अंग बनाने का स्वप्न था जिसे इतने वर्षों बाद आज भाजपा सरकार बनने के बाद मोदी एवं अमित शाह की जोड़ी ने पूरा किया जिसे वह अपने समय मे संसद के माध्यम से भी यह बात उठाते रहे जिसे धारा 370 की बेड़ियों में रखा गया था जिसके होते हुए भारत का अभिन हिस्सा होने के बाद भी वहॉ का ध्वज एवं कानून भारत से अलग था । इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा गोविंद यादव,  महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजना सिंह,मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए, जिला कार्यसमिति सदस्य एवं सेक्टर प्रभारी जोरबा डां सत्येंद्र आर्य,पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,मण्डल उपाध्यक्ष धरमेन्द्र जायसवाल,महामंत्री पप्पू केशरी,विकास चौबे,कोषाध्यक्ष धर्मेश जैन समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Translate »