
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सावन मास के पहले सोमवार पर क्षेत्र के शिवालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। कोरोना की वजह से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष सामूहिक भीड़ दिखाई नहीं दी लेकिन श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर पूरे दिन भर आते जाते रहे l जरहां स्थित अजीरेश्वर धाम मंदिर पर जलाभिषेक हेतु मंदिर के बाहर से ही भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर पाइप के द्वारा जलाभिषेक की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा किया गया l समिति के संरक्षक राजेंद्र सिंह बघेल, श्यामसुंदर जयसवाल ,डॉ ब्रह्मजीत सिंह ,त्रिभुवन नारायण सिंह आदि ने सुबह से मंदिर परिसर पर पहुंचकर मंदिर के बाहर सामाजिक दूरी बनाने की व्यवस्था करवाते हुए जलाभिषेक की व्यवस्था करवाया गया ।

कोरोनावायरस महा प्रकोप की वजह से मेले का आयोजन ना होने से श्रद्धालु जलाभिषेक करने के बाद वापस लौटते गए l कुछ इसी तरह की व्यवस्था क्षेत्र के एनटीपीसी शिव मंदिर , सिरसोती शिव मंदिर , बेड़िया हनुमान मंदिर , दूधइयाँ मंदिर , सहित अन्य मंदिरों पर दर्शन पूजन और जलाभिषेख कि ब्यवस्था के कारण मंदिर परिसरों में सन्नाटा पसरा रहा। मंदिरों में घड़ी घण्टा , प्रसाद , फल , फूल जयकारा, कावड़ यात्रा आदि न होने के कारण सावन का प्रथम सोमवार को नीरस रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal