
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत जरहा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत कुल 08 ग्राम पंचायतों के साइट पर प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकोट एम पी सिंह के मार्गदर्शन में 60492 पौधों का वृक्षा रोपण कर इस महाअभियान में अनेक लोग भागीदार बने। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ज़हीर मिर्ज़ा के नेतृत्व में सिंदूर धरतीडॉड , पिंडारी , महुली , जरहा , नेमना सहित कुल 08 ग्राम पंचायत के बिभिन्न साइट पर सरकार द्वारा 25 करोड़ वृक्षा रोपण के महाअभियान में जरहा वन रेंज के बिभिन्न स्थानों पर कुल 60492 पेड़ जिसमे शीशम , आँवला , बहेरा , कंजी , जंगल

जलेबी , सहिजन , आम , नीम, अमरूद सहित अनेक प्रकार के छायादार और फलदार वृक्षों का रोपड़ गाँव के ग्राम प्रधान श्याम लाल , धीरेंद्र जायसवाल , सीताराम , मेवालाल , क्षेत्र .प . सदस्य मुन्नीलाल के उपस्थिति में रविवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डिप्टी वन क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह , वन दारोगा मुकुंद लाल मिश्रा ,सरोज पांडेय , वन रक्षक राजबली सिंह , राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय , अगस्तमुनि तिवारी , प्रकाश दुबे सहित वन क्षेत्र के समस्त कर्मचारी सहित गाँव के सम्भ्रांत जन और ग्रामीण उपस्थिति रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal