कनहर सिचाई परियोजना में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं में क्षेत्रीय मजदूरों को रखे जाने की माँग-सुरेन्द्र अग्रहरि

समर जायसवाल-

बाँध निर्माण में कार्यदायी संस्थाओं में काम कर रहे मजदूरों की जाँच की माँग
(दुद्धी)सोनभद्र- कनहर सिचाई परियोजना के द्वारा बाँध निर्माण में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं एच. ई.एस. और शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ अन्य कार्यदायी संस्थाओं में काम करने वाले मजदूरों की जाँच करने की माँग भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने की है।उन्होंने कहा कि इन कार्यदायी संस्थाओं में कार्य करने वाले मजदूर व अन्य कर्मचारी कहाँ के है ।उनकी कार्यप्रणाली किस तरह की है ? वे कहाँ रहते है?काम करने के बाद उनकी एक्टिविटीज क्या रहती हैं?इन सभी बिन्दुओ पर ध्यान देने की जरूरत है । कनहर सिचाई परियोजना के अधिकारियों के जितने भी खण्ड कार्यरत है उनके साथ साथ जो भी कार्यदायी संस्था इस बाँध परियोजना के निर्माण में लगी हुई हैं उनके जिम्मेदार अधिकारी का उत्तरदायित्व है कि इसकी जानकारी रखे ।उनके आधार कार्ड व पहचान पत्र के माध्यम से ही कोई कार्य कराया जाये ।सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि अमवार गाँव के आसपास के क्षेत्रों में बहुत से लोग काम के अभाव में घूम रहे हैं ,ऐसे लोगों को रखा जाये जिससे उनकी आजीविका भी चल सके।अग्रहरि ने कहा कि अभी 3 दिन पूर्व झारखंड राज्य का एक मजदूर गौकशी की घटना में शामिल रहा और उसके साथ अन्य लोग भी होंगे जिसकी जानकारी न तो पुलिस के पास है और ना ही स्थानीय लोगों के पास।इसलिए आवश्यक यह है कि बाहरी लोगों को न रखकर क्षेत्रीय मजदूरों से काम कराया जाए जिससे इसके बारे मे जानकारी भी रहेगा और किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी भी नहीं होगी।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कनहर सिचाई परियोजना के अंतर्गत बनने वाले बाँध के निर्माण में लगे कार्यदायी संस्थाओं के लोगो के साथ जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि क्षेत्रीय लोगो से ही कार्य कराया जाए और बाहर से किसी ठेकेदार के माध्यम से आने वाले मजदूरों को और इस तरह के कुकृत्य करने वाले लोगों को अविलम्ब हटाया जाए अन्यथा की स्थिति में संगठन ऊपर से कार्यवाही कराने को विवश होगा ।

Translate »