20 घण्टे से बिजली गायब , सैकड़ो गाँव के लोग उमस और गर्मी से बिलबिलाए

बीजपुर (सोनभद्र) शनिवार की दोपहर से 33 हजार की लाइन में खराबी आने के कारण म्योरपुर , नधिरा , बभनी , रायकालोनी सब स्टेशन से जुड़े सैकड़ो गाँव के उपभोक्ता भीषण गर्मी और उमस से बिलबिला गए हैं। शनिवार की पूरी रात लोगों को अंधेरे में गुजारनी पड़ी। जर्जर उपकरण उपभोकताओ के लिए बरसात में मुसीबत बने हुए हैं। हल्की बारिश में भी कभी 33 हजार कभी 11 हजार कभी 440 की लाइन में आये दिन फाल्ट बिजली आपूर्ति में बाधक बनी हुई है। सब ठीक रहने की हालत में सब स्टेशन के जर्जर उपकरण में होने वाले फाल्ट ग्रामीण इलाके में 18 घण्टे बिजली देने के नाम पर महज लोगों को पलीता लगा रहे हैं। बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जहां जहरीले जीव जंतुओं के काटने का भय सता रहा है वहीं मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बच्चे और बुजुर्गों को रात काटनी मुश्किल हो गयी है। गौरतलब हो कि सब कुछ ठीक ठाक रहने की दशा में ओवर लोड तथा बार बार बिजली का आना जाना आम बात हो गयी है। इसबाबत जेई महेश कुमार ने बताया कि म्योरपुर और पिपरी के बीच जंगल मे फाल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है।

Translate »