करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आज करमा थानाक्षेत्र के सहपुरवा गांव निवासी 19 वर्षीय मजदूर ओमप्रकाश की पेड़ काटते समय डाल गिरने से उसके निचे दब गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
मृतक के पिता फेकू राम ने करमा थाना पर खुटहनिया गांव निवासी एक व्यक्ति पर घर के बाहर सड़क पर अपने पुत्र ओम प्रकाश के शव को फेक भाग जाने का आरोप लगाते हुई करमा थाने में तहरीर दिया है।
वहीं इस मामले में एसएचओ करमा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर ओमप्रकाश बिशुनपुरा गांव में पेड़ काटने गया था। पेड़ काटते समय पेड़ की टहनी मजदूर ओमप्रकाश के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal