समर जायसवाल-
दुद्धी। दुद्धी में खननकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि ये अवैध रेत का चोरी के काम को भी सीनाजोरी से अंजाम दे रहे है ,इनके हरकतों से यह साबित होने लगा है कि कही ना कही से इनके ऊपर आकाओं का संरक्षण प्राप्त है, ऐसा ही वाकया आज कोतवाली क्षेत्र के दुमहान चौराहे पर हुआ,अवैध खनन और रेत का बेख़ौफ़ परिवहन होने की सूचना पर जब पत्रकार ने आज शाम उक्त स्थल पर गुजर रहे ट्रैक्टर का फ़ोटो लेने लगे तो ,ट्रैक्टर चालक ने इतने में अपने गुर्गों को बुला लिया और पत्रकार से दुर्व्यहार कर ट्रैक्टर चढ़ाने की बात करने लगा।

मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है जिस पर कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने अवैध खननकर्ताओं पर उचित कार्रवाई का भरोसा दे कोतवाली के एसआई को मौके पर रवाना किया है।अब देखना यह है कि उक्त खनन कर्ताओं पर क्या कार्रवाई होती है।बता दे कि अभी 3 दिन पहले एक टिपर पलटने पर खबर कर रहे पत्रकारों से भी दुर्वव्यहार किया गया था।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal