
बीजपुर (सोनभद्र) बुधवार को डोडहर गांव में निजी सुरक्षा कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव व तोड़फोड़ के मामले में निजी सुरक्षा गार्ड प्रबन्धक सौरव चतुर्वेदी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने चन्द्रासनी देवी पत्नी रामलल्लू,सीता देवी पत्नी देवधारी,बेनीलाल पुत्र लखन धरकार, छोटेलाल पुत्र रामस्वरूप,पुनत लाल पुत्र भोलाई,इंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल,अरविंद कुमार पुत्र रामजी,राजेश पुत्र लुटेरु,रविन्द्र कुमार पुत्र देवधारी को गिरफ्तार कर 147,336,323,427 आईपीसी व 7सी एल ए एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal