रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के डोडहर गाँव टोला खैरी में गुरुवार की दोपहर खेत में काम करते समय सर्प काटने से एक महिला की मौत हो गयी। खबर के अनुसार खैरी टोले की उर्मिला देवी पत्नी हीरा शंकर उम्र लगभग 26 अपने घर से कुछ दूर निजी मक्का और भिंडी के खेत मे घास काट रही थी कि इसी बीच विषैले नाग ने उसके हाथ मे काट लिया जिससे घबराई महिला तुरन्त भाग कर घर मे पहुँची और सर्प काटने की बात बताई तो परिजन तत्काल उसको लेकर बैढन स्थिति सरकारी अस्पताल ले कर गए जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार की अलसुबह उर्मिला की मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार मृतक उर्मिला का मायका छतीसगढ़ के संपही गाँव मे है। यहां हीरा शंकर से उसकी शादी हुई है। मृतका के दो लड़के और एक लड़की बताये जा रहे हैं। महिला की मौत से घर मे कोहराम मचा हुआ है। पति हीरा शंकर ने बताया कि पत्नी के मौत के बाद बच्चो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने क्षेत्रीय लेखपाल को मामले से अवगत कराते हुए दुद्धि तहसील प्रशासन से आपदा राहत कोष से भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal