सी.एच.सी भवन के निर्माण में मानकों की अनदेखी का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

टेंडर में एक नम्बर ईंट के प्रयोग का प्राविधान हो रहा है तीन नम्बर से निर्माण

म्योरपुर ब्लॉक के कुदरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुदरी में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ।मानक के विपरीत सामग्री का प्रयोग किये जाने को लेकर ग्राम प्रधान राम लखन ,विद्या शंकर ,बल्ली सिंह,विनोद गुप्ता, लवकुश विकाश गुप्ता राजेश , श्याम विहारी शिव कुमार राजेश जायसवाल,

कमलेश उत्तम कुमार आदि ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिख कर जांच की मांग की है , निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन नम्बर का ईंट का प्रयोग ,बालू सीमेंट के मिश्रण में 6 एक कि जगह 8 एक का मसाला बना कर प्रयोग किया जा रहा है जिला पंचायत सदस्य बिरझन राम का कहना है कि इस तरह के भवन निर्माण से वह जल्द खराब हो जाएगा।

विनीत कुमार ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने आदिवासी क्षेत्र में हम लोगो को बेहतर स्वास्थ्य दुविधा देने का प्रयास कर रही है और नजदीक अस्पताल खुलने जा रहा है लेकिन ठेकेदार और विभाग के अधिकारी सरकार के प्रयासों पर पानी फेर रहे है। कहा कि जांच कर कार्यवाही नही हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे

Translate »