*सावन से पहले हो चाकचौबंद व्यवस्था*
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बुधवार की शाम मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समय पूर्व व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक श्री गौरांग राठी ने मंडलायुक्त को बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए कुल 3 मार्ग तय किये गए हैं, जिनकी बैरिकेडिंग का कार्य शुरू हो गया है। आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्ग होंगे, इन मार्गों पर बारिश की वजह से किसी प्रकार का कीचड़ ना हो इसके लिए उसको सही कराया जा रहा है, साथ ही उसके ऊपर मैटिंग का कार्य कराया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को नंगे पांव चलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। श्रद्धालुओं के मार्ग में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, हैंडवॉश की व्यवस्था भी रखी जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने श्रद्धालुओं के सभी मार्गो का निरीक्षण किया। उनके आने-जाने वाले मार्ग में जो भी बाधाएं थी उनको दूर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि परिसर में लाइटिंग, मैटिंग, साफ सफाई की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए। इस निरीक्षण के दौरान एडिशनल कमिश्नर एके सिंह, एडीएम प्रोटोकॉल, एसपी सिटी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal