बकरिहवाँ/सोनभद्र (राहुल तिवारी) ग्रामीण अंचलों में सामाजिक दूरी का नही हो रहा है पालन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने का लाख प्रयास किये गए परन्तु ग्रामीण दूरी नही बना पा रहे जहाँ भी मौका मिलता है।इकट्ठे होकर हुजूम बनाने से नही चूकते लोग। मामला साप्ताहिक बाजार ग्राम महुली का है इस कोरोना बैश्विक महामारी में बाजार नही लगाना है उसके बाद भी महुली में खुलेआम पिछले कई सप्ताह से हजारों की संख्या में लगाया जा रहा है साप्ताहिक बाजार । सोसल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां । गाँव के जिम्मेदार लोगों की भी है
मिली भगत एक ओर जिले में कोरोना का दस्तक बढ़ता हुआ नजर आ रहा है तो वही दूसरी ओर लगाया जा रहा है साप्ताहिक बाजार सब्जी के अलावा भी हरेक प्रकार की बाजार लगाई जा रही है, ग्रामीणों ने बताया नही है इनपर कोई भी रोक पिछले कई सप्ताह से खुलेआम लगाया जाता है बाजार प्रशासन भी है मौन ।।