
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र। स्थानीय वन रेंज कार्यालय अंतर्गत हारनाकछार ग्राम पंचायत के अंतर्गत पश्चिमी कंपार्टमेंट नंबर 8 के बासीन जंगल में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पाया गया जिसे पोस्टमार्टम के बाद वन रेंज आफिस के अन्तर्गत स्थानीय संभ्रांत लोगों के बीच दफनाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढमगंज वन रेंज के रेंजर विजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि विंढमगंज वन रेंज के हरनाकछार पश्चिमी कंपार्टमेंट नंबर 8 के अंतर्गत बासीन के घनघोर जंगल में कल दोपहर के बाद ग्रामीणों की सूचना पर एक राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिला ग्रामीणों की माने तो उक्त मोर को

कुत्तों ने नोच कर घायल कर दिया था जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी जिसे वन रेंज कार्यालय पर लाकर आज पशु डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद स्थानीय कुछ संभ्रांत लोगों के बीच रेंज कार्यालय परिसर में दफना दिया गया राष्ट्रीय पक्षी मोर को दफनाने के दौरान रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव, भाजपा नेता राम नरेश पासवान, दिवाकर दुबे, थाने के दरोगा राम सिंह के अलावा वनरक्षक अवधेश कुमार, सूबेदार प्रसाद भार्गव, लालचंद व वीरेंद्र कुमार सुमन कुमार गुप्ता मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal