बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
थाना क्षेत्र के बडहोर गांव का मामला।
बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र के बडहोर गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में नौ लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को बडहोर गांव निवासी नजीरा बेगम,युसुफ खान, गुड़िया,सलमा बेगम खेत पर काम कर रहे थे। इतने में कुछ दूरी पर दूसरे खेत में काम कर रहे मुनिया,याशमिन निशा,तत्वा बेगम,नगमा तथा ईशा मुहम्मद वहां पहुंच गये और लोगों को खेत में काम करने से मना किया उनका कहना था कि यह मेरा खेत है।इस पर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं गाली गलौज शुरू हो गई।गाली गलौज के बाद दोनों तरफ से लाठी डंडा चलना शुरू हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं और मारपीट हुई।मार पीट में एक पक्ष से चार तथा दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों ने बभनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में कराया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal