बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों के साथ की सघन काम्बिंग।
बभनी। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे रम्पाकुरर के जंगलों में पुलिस पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों ने सघन काम्बिंग किया।
शनिवार को छत्तीसगढ़ सीमा से सटे रम्पाकुरर ,बिछियारी,भलपहरी,मगरमाड के जंगलों में पुलिस पीएसीएसी और सीआरपीएफ के जवानों ने जंगलों में काम्बिंग किया।रम्पाकुरर के जंगलों में ही पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से काम्बिंग व नक्सल गतिविधियों की जानकारी ली और जवानों को हथियारों व नक्शल से संबंधित जानकारी दी।इसके बाद काफिला रम्पाकुरर से होते मंगरमाड ,बिछियारी,डुमरहर,नवाटोला,टेकुआरी होते भलपहरी गांव पहुंचा जहां पर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली।और 25 किसानों को दवा
कीटनाशक दवा छिड़काव के लिए स्प्रे मशीन का वितरण किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के साथ अपर पुलिस अधिक्षक आपरेशन डा. राजीव कुमार सिंह ,असिस्टेंट कमान्डेंट अभिषेक चौधरी,क्षेत्रिधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा,ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा,इंस्पेक्टर बीजपुर श्याम बहादुर यादव ,बभनी अविनाश चंद्र सिन्हा, दुद्धी पंकज कुमार सिंह,म्योरपुर अजय कुमार सिंह विण्ढमगंज प्रदीप कुमार सिंह के अतिरिक्त पी एसी और सीआरपीएफ के जवान मौजुद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रधान से भी ली जानकारी
बभनी।भलपहरी ग्राम प्रधान जगदीश सिंह से पुलिस अधिक्षक ने नक्सल गतिविधियों की जानकारी ली और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।इस दौरान करमघट्टी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार प्रधान ,जिगहनहवा श्लोक प्रसाद,चकचपकी परवेज अख्तर ,सहित ग्रामीण रमाशंकर गोंड़,राम स्वरूप ,कृष्ण बिहारी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।