पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के पूर्वी देवहार ग्राम पंचायत के खाड़ी टोला में शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े छः बजे बज्रपात के चपेट में आकर 55 वर्षीय प्रह्लाद और 60 वर्षीय लल्लू यादव हो गए जबकि उसी जगह एक गाय और बकरी की मौत हो गयी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि लल्लू किसी कॉम से प्रह्लाद के घर गया था।दोनों दरवाजे के पास खड़े होकर बात

कर रहे थे कि अचानक वज्रपात होने से घटना घटी।दोनों को अचेतावस्था में एम्बुलेंस से सी एच सी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है अधीक्षक डॉ फ़िरोज ने बताया कि दोनों की हालत सामान्य है।और होस में आ गए है।लेखपाल कुन्दन ने बताया कि जांच कर उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal