बीजपुर (सोनभद्र) (रामजियावन गुप्ता)

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी रिहंद परियोजना में काम करने वाले एक संविदा श्रमिक की शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मनोज कुमार केवट पुत्र राजेंद्र केवट उम्र लगभग 21 निवासी हर्रई मध्यप्रदेश एनटीपीसी रिहंद परियोजना के पम्प हाउस के वाटर चैनल सिरसोती साइट में दिहाड़ी मजदूर के रुप में ठेकेदार के मार्फ़त काम करता था ।
शुक्रवार की सुबह उसे अचानक सीने में दर्द व सांस लेने में तकलीफ के साथ गले मे सूजन होने पर साथी लोग आनन-फानन में उसको एनटीपीसी परियोजना के धन्वंतरी चिकित्सालय लेकर आये जहां कुछ देर तक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि जैसे ही उक्त मरीज की मौत हुई धन्वन्तरि अस्पताल के डॉक्टरों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में आपातकालीन सेवा को बन्द कर मृतक की लाश को सुरक्षित कमरे में बन्द कर दिया गया । उधर अस्पताल की सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु दुद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने बताया कि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal