समर जायसवाल-
नही रुक रहा साईबर क्राईम
दुद्धी/ सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के सुंदरी ग्राम निवासी एक युवक के साथ 2लाख 50 हजार 6 सौ रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित ने आज कोतवाली पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई है।
सुन्दरी ग्राम निवासी अमरूल हक पुत्र एनुलहक उम्र लगभग 23 वर्ष को को बैंक मित्र बनाये जाने के नाम पर उक्त रकम की ठगी की गई है।
कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने बताया है कि घटना दिनाँक 8 ,6 ,2020 की है बेरोजगारी दूर करने के नाम पर मोबाइल नंबर 8400515934 पर उसके मोबाईल पर फोन आया। शिकायतकर्ता द्वारा www. banksmitracsp .in पर बैंक मित्र सीपीएस पर आवेदन किया गया और नेफ्ट अथवा online payment 5600 दिए जाने के उपरांत आईडी उपलब्ध कराए जाने की बात कही गयी, और अकाउंट नंबर 32441935 037 पर आईडी प्रदान कराए जाने हेतु सर्वप्रथम उक्त धन लिया गया ।धन लेने वाले का नाम विपिन गुप्ता पुत्र ब्रीज गुप्ता निवासी 356/357 ग्राउंड फ्लोर गली नंबर 25 ओम बिहार के पास ए मदर डेयरी उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली बताया गया।
5600 रुपए खाता संख्या 32441935037 एसबीआई बैंक पर जमा कराया गया उसके बाद 10000 जमा करने पर बैंक आईडी मिल जाने की बात कहने के बाद अकाउंट ओपनिंग के लिए 80000 एवं पुनः 95000 पीड़ित से खाते में डलवाया गया। उसके बाद पूरा एग्रीमेंट किए जाने के नाम पर शिकायतकर्ता से ₹7000 उक्त खाते में डलवाया गया और बोला गया कि आपका पैसा पूरा जमा हो गया है। सहारा कागजात आपको मिल जाएगा। लेकिन आज तक उक्त व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं मिलने पर, पैरों तले जमीन खिसक गया
इस प्रकार जालसाजी ₹250600 का पीड़ित ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
बता दे कि आए दिन इस प्रकार की कई बार घटित घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होने से ऐसे लोगों का मन बढ़ गया है और आये दिन भोली भाली जनता के साथ ठगी का शिकार बना रहें है।