डूब गांव भीसुर में विस्थापितों ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला।

समर जायसवाल-

दुद्धी।अमवार चौकी क्षेत्र के डूब ग्राम भीसुर में विस्थापितों ने एक छोटा सा बैठक कर चीन के कायराना हरकत पर आक्रोश जताते हुए चीन के सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।इसके बाद विस्थापित ग्रामीणों द्वारा चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन किया गया। साथ में अपने तरफ़ से चाइनीज सम्मानों की खरिदारी और बिक्री पर बहिष्कार करने का आवाहन करते हुए शासन प्रशासन स्तर पर रोक लगाने की मांग की। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के बभनी ब्लॉक प्रभारी वर्तमान ग्राम प्रधान कोरची गम्भीरा प्रसाद, भीसुर के प्रधान संतोष यादव ,राजेश यादव ,कामेश्वर यादव ,उदय यादव ,रामस्वरूप खरवार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Translate »