आंगनवाड़ियों ने घर घर जाकर बांटा पोषाहार

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

कचनरवा थाना क्षेत्र के मधुरी गांव में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभर्थियों को पोषाहार वितरित किया गया ग्राम प्रधान उदय कुमार यादव के निगरानी में वितरण किया गया ग्राम प्रधान ने बीमारी से बचने के उपाय बताया और कहां हम सभी को जागरूक व सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना है आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा देवी व सहायिका प्रमिला देवी ने आसपास घर-घर जाकर भी लोगों को पोषाहार वितरण किया बाकी जो सेंटर में आए उन्हें भी पोषाहार दिया गया गर्भवती और धात्री महिलाओं तथा लाभार्थी बच्चों में पोषाहार वितरण किया। इस दौरान सहायिका प्रमिला देवी , सरोज देवी सुनीता देवी गणेश बाबा आदि लोग रहे।

Translate »