
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डां.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया।। चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
मंगलवार को डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए के नेतृत्व में प्रीतनगर, जुगैल,जोरवा,भरहरी अन्य सभी बूथो पर मनाया गया । डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे, उसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ण कर दिया। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। उक्त बातें भारतीय संस्कृति के पोषक, राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कही इसके पूर्व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर ग्राम वासी सेवा आश्रम मे डा. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

उन्होंने आगे कहा कि संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। मुखर्जी ने तत्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी और अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। डॉ. मुखर्जी के सपनों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है और पूरे विश्व में भारत का डंका बजाने में समर्थ हैं। बलिदान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश वन जीव बोर्ड सदस्य श्रवण कुमार, जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, जिला कार्य समिति सदस्य व सेक्टर जोरवा प्रभारी डां सत्येंद्र आर्य, मण्डल कोषाध्यक्ष धर्मेश जैन ,मण्डल महामंत्री पप्पू केशरी, मण्डल मंत्री हिमांशु प्रियदर्शी, सोनू मोदनवाल,मुकेश पटेल इत्यादि सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal