दुद्धी मण्डल के समस्त बूथों पर मनाया गया डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि

समर जायसवाल-

दुद्धी।भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी के सभी सेक्टर तथा बूथों पर जनसंघ के संस्थापक श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इसी क्रम में दुद्धी सेक्टर प्रथम बूथ संख्या 273 पर मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलु के द्वारा श्री मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर के श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नंदलाल अग्रहरी,मनोज मिश्रा,बिपिन बिहारी,दिलीप पांडे ने संयुक्त रूप से श्री मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्यामा प्रकाश मुखर्जी के लिये सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था इसलिये उन्होंने सत्ता का त्याग कर देश की एकता और अखंडता के लिये अपना सर्वस्त्र न्यौछावर कर दिया ।एक देश में दो विधान,दो प्रधान,और दो निशान के विरुद्ध डॉ०मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ा था।डॉ०मुखर्जी कहा करते थे कि कोई भी राष्ट्र अपनी ऊर्जा से ही सुरक्षित रह सकता है।

उनका अपने देश के साधनों ,संसाधनों और देश के प्रतिभाशाली लोगो पर पूरा भरोसा था।इस बैठक की अध्यक्षता राजीव कुमार(सेक्टर संयोजक),व संचालन मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण सिंह ने की।इस दौरान सूरजदेव प्रसाद,राहुल अग्रहरी मंडल उपाध्यक्ष ,संजू तिवारी,मनीष जायसवाल(मण्डल महामंत्री),सुमित सोनी(मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो),कलावती देवी(महिला मोर्चा जिलामंत्री),चमेली देवी(मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा),सरवर आलम(जिलामहामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा),राफे खान(अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष),अरुण साहनी(मण्डल कोषाध्यक्ष),सुनील गुप्ता(उपाध्यक्ष भाजयुमो),रूपेश जौहरी(सेक्टर संयोजक),भोलू जायसवाल(मण्डल संयोजक आईटी),संगम गुप्ता,अनुरोध भोजवाल,कौशलेंद्र अग्रहरी(आईटी सह संयोजक),विकास मद्देशिया,दिग्गज जौहरी(बूथ अध्यक्ष),उपस्थित रहें।

Translate »