संकल्प जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी ओ कश्मीर हमारा है पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा में मंगलवार को श्यामाप्रसाद मुखर्जी को याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भाजपाइयों ने याद किया पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष म्योरपुर सुजीत कुमार सिंह ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जीवन परिचय देते हुए बताया कि आज के ही दिन 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मृत्यु हो गयी थी तब से लेकर आज तक जनसंघ के जमाने के बलिदान दिवस के रूप में भाजपा पार्टी द्वारा मनाता आ रहा है उन्होंने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान ब्यर्थ नही जाने दिया जाएगा पड़ोसी देश पाकिस्तान चाहे जितने भी जोर लगा दे कश्मीर का जमीन एक इंच भी उसे नही दिया जाएगा संकल्प के साथ कहा जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी ओ कश्मीर हमारा है वही भाजपा महा मंत्री जीतसिंह खरवार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ॰ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। वहाँ का मुख्यमन्त्री (वजीरे-आज़म)

अर्थात् प्रधानमन्त्री कहलाता था। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी थी।इस दौरान सुनील सिंह,अनिरुद्ध रौनियार,राहुल रवानी,बिद्या सागर,राजू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal