खबर का असर : बिजली के पोल को किया दुरुस्त

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र मुडीसेमर के जकहरवा टोला(कुम्हार बस्ती) में कई दिनों से विद्युत विभाग नहीं ले रहा था सुध विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर खंभे की जांच कर दुरुस्त किया। कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को पोल के समीप विरोध प्रदर्शन किया था। जिसका खबर 18 जुलाई को एसएनसी ऊर्जांचल

न्यूज़ में ”कई दिनों से टूटा पड़ा है पोल विधुत नहीं ली सुध,“शीर्षक से खबर प्रकाशित होने पर बिजली विभाग हरकत में आ गया। विधुत कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था दुरूस्त की!

Translate »