शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हनुमान मंदिर तिराहे पर कस्बे के युवा व्यापारी गोलू केशरी ने आज कस्बे में एक हजार मास्क बाजार में गांव- गांव से आये राहगीरों को एसओ भुनेश्वर पांडेय के साथ वितरित किया। एसओ ने लोगो की हिदायत दिया कि बिना मास्क लगाए कस्बे व ग्रामीण बाजार में ना घूमते हुए आये नही तो जुर्माना वसूला जाएगा । मास्क वितरण के दौरान चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह, ग्राम प्रधान भोला सिंह पटेल ,आकाशबली सिंह ,आद्या प्रसाद पांडेय,अवधबिहारी सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal