
वेब सीरीज में रनमीत कौर
अनपरा की रनमीत निर्देशित योर ऑनर छोटे पर्दे पर मचा रही धमाल
इस वेब सीरीज में रनमीत है सहायक निर्देशिका
बृहस्पतिवार से सोनी लाइव पर हो रही प्रदर्शित
अनपरा। ऊर्जान्चल की धरती होनहारों से खाली नहीं है। यहाँ से पढ़कर निकलने वाले इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। वहीं कई प्रतिभाएं रुपहले पर्दे और चलचित्र पर भी धमाल मचा रहे है। सोनी लाइव पर बृहस्पतिवार से 12 कड़ियों में प्रसारित होने वाला वेब सीरीज योर ऑनर की सहायक निर्देशिका ऊर्जान्चल की बेटी रनमीत कौर है। जो डेढ़ माह से मुंबई में करोना से हालात खराब होने के चलते अनपरा में अपने पिता विक्रम सिंह सोढ़ी और माँ निम्मी कौर के यहाँ रुकी हुई है। उन्होंने बताया कि करोना काल मे वेब सीरीज का बोलबाला बढ़ जाएगा। इस सीरीज में जिम्मी शेरगिल, मीता वशिष्ठ, यशपाल शर्मा, वरुण बढोला जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अभिनय किया है। जज, पुलिस और माफिया पर आधारित यह वेब सीरीज पंजाब और यूपी में हो रहे क्राइम को बड़े ही संजीदगी से अभिनीत किया गया है। रनमीत ने बताया कि प्रसिद्ध निर्देशक ई निवास के सानिध्य में कार्य करने का मौका मिला, जिससे काफी कुछ उन्होने सीखा। बताया कि अभी सोनभद्र करोना के लिहाज से काफी सेफ है, ऐसे में अभी वो यहीं रुकेंगी। बताते चले कि रनमीत ने कई फिल्मों मसलन रांझना, तनु वेड्स मनु, हैपी भाग जाएगी, एक लड़की को देखा में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुकी है।इसके अलावा कई धारावाहिकों और एड फिल्मों में भी काम कर चुकी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal