मिट्टी का मकान तेज बारिश में गिरने की कगार पर

शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)

तहसील क्षेत्र घोरावल के शाहगंज बस्ती में गुलशन पत्नी नुर मुहम्मद का बुधवार को तेज हुई बारिश में कच्चा मकान का मिट्टी पानी के साथ अचानक गिरने लगा और मकान के अंदर पानी भर गया जिससे मकान स्वामी को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। परिवार में सिर्फ पुत्रियाँ होने की वजह से कमाई का साधन प्रर्याप्त नहीं हैं परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है और एक पुत्र 12 वर्ष पूर्व सडक दुर्घटना का

शिकार हो चुका है जिससे पुरा परिवार विखर गया बुढे पिता के सहारे दो वक्त की भोजन का ही सहारा है आज भी परिवार गरीबी हालत में जीवन जीने को मजबूर हैं ऐसे में घर का निर्माण करा पाना मुश्किल है। गुलशन ने तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है जिससे कुछ हद परेशानियों से निजात मिल सके। सुचना मिलते ही क्षेत्रिय लेखपाल अजय श्रीवास्तव ने मौके का मुआयना किया और मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया।

Translate »