
कोन। स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए इस समय सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है जिसकी वजह से इस बार सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन को पालन करते हुए सावन के महीने में क्षेत्र में किसी भी तरह की कावर यात्रा नही निकाली जाएगी अगर कोई भी व्यक्ति कावर यात्रा निकालते देखा गया तो उसके खिलाफ कार्यवई की जायेगी।साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी लोग स्वयं के साथ साथ अपने आस पास के लोगो को भी सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क,रुमाल या गमछे से नाक और मुह को जरूर ढक कर निकले और अनावश्यक तरिके से घर से बार न निकले।इस मौके पर प्रधान प्रमोद जायसवाल(लड्डू),इबरार अली,मु.रज्जिक,व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल,शुसील जायसवाल,हरिशंकर वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal