सोनभद्र।अन्तरप्रान्तीय मादक तस्कर गिरोह का सोनभद्र पुलिस ने की पर्दाफाश दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार 275 पेटी बरामद अवैध शराब बरामद जिसकी कीमत बीस लाख रूपया बतायी जा रही है। पेस है एसएनसी की खास रिपोर्ट।बताते चले कि विगत कई माह से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि हरियाणा से अवैध शराब ले जाकर जनपद सोनभद्र के रास्ते होते हुए बिहार ले जाकर बेची जा रही है। इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक करमा व स्वाट टीम प्रभारी तथा SOG
प्रभारी को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल राम आशीष यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक करमा संतोष कुमार सिंह व स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह व SOG प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। इस
टीम द्वारा अथक लगन व परिथम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया, जिसमे 16 जून
को जब यह टीम पगिया तिराहे पर वांछित अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु मौजूद थी तभी इस टीम को सूचना मिली की दो व्यक्ति एक DCM मे अवैध शराब लेकर मिर्जापुर की तरफ से आ रहे है जो राबर्टसगंज होते हुए बिहार जायेगें। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये समय करीब 11.15 बजे रात्रि थाना गेट करमा बैरियर के से दो व्यक्तियों को DCM आयशर नं. HR 638 3981 अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से कुल 275 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया। छिपाने हेतु शराब के ऊपर धान की भूसी भरी बोरिया लदी थी।
विवरण गिरफ्तारी:-
(1) प्रदीप पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम बजाना कला थाना गन्नौर जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 33 वर्ष
(2) मोहित पुत्र ब्रह्मनन्द निवासी रिड़ाऊ थाना खरखौदा जनपद हरियाणा उम्र करीब 37 वर्ष
बरामदगी
(1) 275 पेटी अवैध शराब कुल 2426.4 लीटर
(2) एक अदद D.C.M. आयशर नं. HR 6383981
गिरफ्तारी बरामदगी में सम्मिलितः –
(1) प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना करमा, सोनभद्र
(2) स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह
(3) SOG प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह
(4) व0उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह
(5) हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय
(6) का0 महेन्द्र यादव
(7) का0 जितेन्द्र कुमार
(8) का0 निशान्त मिथा
(9) का0 जितेन्द्र यादव
(10) का हरिकेश यादव
(11) का0 रितेश पटेल
(12) का0 रितिक सिंह
(13) का0 दिलीप कश्यप (सर्विलांस)
इस गिरफ्तारी और बरामदगी के संदर्भ में थाना करमा सोनभद्र में मु0अ0सं0 52/2020 धारा
60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है विवचेना प्रचलित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal