दुद्धी बस स्टैंड पर स्थित रोड का खस्ता हालत देखकर , लोग परेशान

समर जायसवाल-

सड़क बड़े बड़े गड्ढो में तब्दील,हादसों का सबब बना रोड

गड्ढा मुक्त सड़क होने की खुली कलाई

दुद्धी- स्थानीय कस्बे से होकर गयी एनएच 75E की सड़कें जो इस समय पूर्ण रूप से गड्ढे में तब्दील हो गई जिसमें बारिश के पानी पड़ने से और भी स्थिति भयावह हो गई है।बताते चलें कि इन सड़कों पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके है जिसमें आए दिन दुर्घटना होती जा रही है। यही नहीं हाइवे से सटे कस्बे का बस स्टैंड जहां हमेशा नाली और बारिश के पानी से जल जमाव बना रहता है वहाँ से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। इसी बीच दो खनन साइड भी संचालित हो गए हैं जहां से भारी वाहनों का भी अधिकता हो गई है।सड़क पूरी तरह गड्ढो में तब्दील है जिसकी वजह से लोगों के जानमाल की क्षति भी हो रही है। मुख्य मार्ग होने की वजह से ज्यादातर छोटे-बडी वाहनों पर आने-जाने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।हालांकि, सड़की की मरम्मत को लेकर कई बार संबंधित विभाग से निवेदन किया गया है। और पत्रक स्थानीय लोगो द्वारा भेजा गया।पर कोई भी कारगर कदम सम्बंधित बिभाग द्वारा नही उठाया गया।
बतादे की आज की स्थिति यह है की कभी कोई साइकिल सवार ,पैदल वाला,कभी ठेलेवाले ,कभी बाइक सवार, दुर्घटना के शिकर हो जा रहे है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी व सरकार को इसे दुरुस्त करने की चिंता नहीं है।मानो उन्हें किसी बड़े दुर्घटना का ही इंतजार हो।
हालांकि यहां बार-बार मिट्टी बालू जरूर डलवाया जाता है पर पानी जमाव के कारण एक-दो दिन से ज्यादा वह टिक नही पाता। नाली व बारिश के पानी से मिट्टी बहने के कारण फिर से गड्ढा बन जाते है। लोग कई बार बस स्टैंड के पास रोड की हालत सुधारने की मांग भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी चुके है। लेकिन विभाग द्वारा खस्ता हालत सड़क को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहा हैं।

Translate »