
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। बभनी थाना क्षेत्र के बाइक सवार युवक नधिरा मोड़ से डुभा की ओर जाने वाले बाईपास सीसी रोड में अनियंत्रित होकर गिर गए जिसमें दोनों लोगों को काफी चोट आई हैं जिन्हें स्थानीय ग्रामीण प्रेमचंद गुप्ता व रामप्रसाद खरवार के द्वारा निजी पिकप गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में प्रथम उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन एक युवक को गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल रावर्ट्सगंज के लिए रेफर कर दिया गया जिन्हें 108 एंबुलेंस के मदद से जिला मुख्यालय के हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया वही जीतसिंह को हल्का चोट लगने के कारण उपचार कर छुट्टि दे दी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नधिरा के सवाकुड़ निवासी शिवनारायण पुत्र मुखिया उम्र लगभग 22 वर्ष और दूसरे व्यक्ति का नाम जीतसिंह उम्र 23 पुत्र हारिकिशुन सिंह निवासी डूमरहर बताया जा रहा है। जिसमे से एक व्यक्ति खतरे के बाहर हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal