रिहंद परियोजना प्रमुख बालाजी आयंगर बने कार्यकारी निदेशक

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी , रिहंद के मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर पदोन्नति उपरांत कार्यकारी निदेशक बना दिये गए हैं। श्री आयंगर वर्तमान समय में मुख्य महाप्रबंधक पद पर रहते हुए रिहंद परियोजना की कमान संभाल रहे थे।
शुक्रवार को श्री आयंगर की पदोन्नति की सूचना के उपरांत परियोजना में खुशी की लहर व्याप्त है । बालाजी आयंगर ने पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं में परियोजना प्रमुख का दायित्व संभाला है और अपने कुशल नेतृत्व की छाप छोड़ी है । उनके नेतृत्व में एनटीपीसी रिहंद ने भी सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं ।
कार्यकारी निदेशक बालाजी आयंगर ने देवी अहिल्या बाई विश्वविध्यालय, इंदौर से सन 1983 में मेकैनिकल इंजीन्यरिंग की डिग्री हासिल की तत्पश्चात सितम्बर 1983 में एनटीपीसी कोरबा में प्रचालन विभाग में बतौर एक्जीक्यूटिव ट्रेनी जुड़े। तब से लेकर अब तक एनटीपीसी में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने कठिन परिश्रम, लगन तथा उच्च कार्य क्षमता से उन्होने एनटीपीसी की कई परियोजनाओं को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

Translate »