बेटे के तहरीर पर 7 लोगो के खिलाप म्योरपुर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

आत्महत्या व हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी म्योरपुर पुलिस

दो डॉक्टरों की पैनल थानाध्यक्ष के मौजूदगी में कर रहे पोस्टमार्टम

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या व हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद

म्योरपुर/सोनभद्र(पंकज सिंह/विकास अग्रहरी)

म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के खन्ता टोले में गुरुवार को बेल के पेड़ के नीचे निर्भय यादव पुत्र स्व.दिलबरन की शव संदिग्ध अवस्था में मिली थी मृतक का पड़ोसी बृजमोहन से धारा 20 की जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था ग्रामीणों की माने तो उक्त जमीन को राम किशुन यादव ने चार से पांच वर्ष पूर्व बृजमोहन से बेच दी थी चुकी जमीन धारा 20 का

था इस लिये कोई बैनामा नही हो पाया था तब से मृतक उक्त जमीन को अपनी होने की बात कह बृजमोहन से लड़ाई उस जमीन के लिये चल रही थी उक्त जीमन पर विपक्षी बृजमोहन द्वारा कुछ दिनों पहले हैण्डपम्प लगवाने के लिये बोरिंग कराया जा रहा था जिसे मृतक के परिवार वाले 112नम्बर पुलिस बुला बोरिंग को बन्द कराया था थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र द्वारा दोनों पक्षों

को 107/16 के तहत पाबन्द भी किया गया था बुधवार को विपक्षी द्वारा बोरिंग हुई जगह पर पुनः हैण्डपम्प लगवाया जा रहा था मृतक के परिवार वालो ने पुनः इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी मामला गम्भीर होता देख म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र मौके पर जा दोनों पक्षों को उक्त जमीन की कागज लेकर थाने पर आने की बात कही थी बुधवार को मृतक के परिवार वालो ने 112 नम्बर को फोन कर मृतक के कहि चले

जाने की बात बताई थी सूचना पर पहुची पुलिस मौके पर जा मृतक को खोजा था परन्तु मृतक कहि नही मिला मामला गम्भीर देख 112 नम्बर पुलिस बृजमोहन के घर उसी रात में गयी थी जब पुलिस ने दरवाजा खोलवाया तो बृजमोहन घर में ही था पुलिस जांच कर वापस लौट गई थी सुबह गुरूवार को विपक्षी बृजमोहन थाने पर पहुचा था मगर ना ही मृतक ना ही मृतक के कोई बच्चे थाने पर पहुंचे थे इसी बीच निर्भय यादव की मौत की पुलिस को मिली मौके पर सोनभद्र पुलिस अधीक्षक

आशीष श्रीवास्तव सी.ओ दुद्धी संजय वर्मा पहुच मामले को देखा मृतक के परिवार वालो को दोषियों पर कार्यवाही होने की बात पुलिस अधीक्षक द्वारा कहि गयी थी ग्रामीणों में चर्चा है कि जिस पेड़ पर निर्भय रस्सी के साहारे लटका था उस रस्सी को किसने काटा कहि बृजमोहन व रामकिशुन के पुरे परिवार को इस मौत के आड़ में फंसाने की साजिश तो कोई तीसरा नही कर रहा है मौत सुबह 10 बजे हुई थी तो शाम तक थाने पर तहरीर क्यो नही दिया गया जमीनी विवाद बृजमोहन से था तो रामकिशुन के साथ उनके सभी बच्चों को क्यो फसाया जा रहा है ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की उच्यस्तरीय जांच करा दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। वही देर रात मृतक के बेटे सत्यनरायन द्वारा सात नामजदो के खिलाप लिखित तहरीर दिया

गया था बेटे की तहरीर पर म्योरपुर पुलिस ने 41/20 धारा 34 302,147,452,323,504 आईपीसी राम किशुन पुत्र शिव नन्दन, बृजमोहन पुत्र रामसहाय, अमरेश पुत्र बृजमोहन, जुगेश पुत्र बृजमोहन,अशोक पुत्र राम किशुन,सरोज पुत्र राम किशुन,लाल बालू पुत्र रामकिसुन के खिलाप मामला दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों की पैनल द्वारा करायी जा रही है मौत किन कारणों से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा उन्होंने बताया कि विवेचना चल रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Translate »