बीजपुर पुलिस ने शांतिभंग के अलग अलग मामलों में सात लोगो का किया चालान

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को शांतिभंग के अलग अलग मामलों में सात लोगो का चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार पहला मामला ग्राम सभा के बीजपुर के पुनर्वास प्रथम का है जहाँ घर पे कंकण पत्थर फेंकने को लेकर रामबली पुत्र रामनन्दन व अवधेश पुत्र हरिदास विवाद कर रहे थे और आपस मे गाली गलौज व कहासुनी कर रहे थे। दूसरा मामला ग्राम सभा जरहा के टोला खेखसा का है जहा पर प्रथम पक्ष के मदन यादव बाबूराम यादव और द्वितीय पक्ष के राजनरायन पुत्र स्व.रूपचंद , उमेश कुमार और उदित पुत्रगण राजनरायन जमीन को लेकर विवाद कर रहे थे उपरोक्त दोनो मामलों में सूचना पर पहुचे थाने के उपनिरीक्षक शेषनाथ मिश्रा और आरक्षी शमशेर सिंह बहादुर सभी को गिरफ्तार कर ले आये। और तीसरा एकपक्षीय मामला ग्राम सभा पिण्डारी के टोला बूढ़ा का है जहाँ शांति भंग करने के आरोप में भोला जायसवाल पुत्र शुभलाल जायसवाल को उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व आरक्षी पवन कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को सातो आरोपियों को शांतिभंग की धारा 151,107 व 116 के तहत चालान करने की कार्यवाही की।

Translate »